बीजिंग। चीन और दुनिया के कई अन्य देशों पर कहर बनकर टूटे कोरोनावायरस को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पता चला है कि यह खतरनाक वायरस अब हवा के सहारे भी फैलने लगा है। चीन के शहर शंघाई के अधिकारियों ने बताया है कि यह वायरस अब हवा में मौजूद सूक्ष्म बूदों में मिलकर संचरण करने लगा है। इसके साथ ही वह हवा में तैरते हुए दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करने में सक्षम हो गया है। इस स्थिति को एयरोसोल ट्रांसमिशन कहा जाता है।
शंघाई सिविल अफेयर्स ब्यूरो के एक अधिकारी के मुताबिक, ‘एयरोसोल ट्रांसमिशन का मतलब है कि वायरस हवा में मौजूद सूक्ष्म बूंदों से मिलकर एयरोसोल बना रहा है। चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक, इससे सांस लेने के कारण संक्रमण हो रहा है। इसके मद्देनजर हमने लोगों से अपील की है कि वे पारिवारिक सदस्यों से संक्रमित होने से बचने के उपायों को लेकर अपनी जागरूकता बढ़ाएं।’ अभी तक चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 811 हो गई है, जबकि 37 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है।