रायपुर
वर्ष 2021 की चयन सूची पर विवाद और सीबीआई जांच की सिफारिश के बीच रविवार को छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा 2023 के लिए दो पालियों में परीक्षा संपन्न हुए। 242 पदों के लिए 1.58 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किए थे और 28 जिलों में बनाए गए केंद्रों में करीब 85 प्रतिशत से अधिक ने परीक्षा दी।
पहली पाली का पर्चा देकर बाहर निकले कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछले वर्ष से कुछ आसान प्रश्न थे। अधिकांश प्रश्न छत्तीसगढ़ और सरकार से संबंधित रहे। एक प्रश्न में पूछा गया कि छत्तीसगढ़ के पहले डिप्टी सीएम कौन थे तो एक प्रश्न जनउला का भी था। अभ्यर्थियों का कहना था कि इस बार कट आफ ज्यादा जा सकता है। ऐसे में मेंस के लिए चयन सूची कसावट भरी होगी। कुछ परीक्षा केन्द्रों में अव्यवस्थाएं भी देखी गई खासकर विकलांग अभ्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।