रायपुर
रायपुर रेलवे स्टेशन में शनिवार की सुबह छपरा से दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस के एक कोच में आरपीएफ जवान की राइफल से एकाएक गोली चलने से जहां जवान की मौत हो गई वहीं एक यात्री घायल हो गया जिसे तत्काल रेलवे एंबुलेंस से शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया हैं ।जहां इलाज कर रहे डाक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा से दुर्ग तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस शनिवार सुबह अपने तय समय पर उसलापुर पहुंची। इसके बाद ट्रेन उसलापुर स्टेशन से रायपुर के लिए रवाना हुई। ट्रेन में आरपीएफ उप निरीक्षक एसडी डी घोष के साथ चार आरपीएफ जवान डयूटी पर तैनात थे। ट्रेन जैसे ही रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इसी दौरान ट्रेन से उतरते समय स्लीपर के कोच एस-2 से गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुन जवान जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि आरपीएफ आरक्षक दिनेश चंद्र ट्रेन के फर्श पर गिरा पड़ा है।
प्राथमिक जांच में बताया गया कि गोली आरपीएफ आरक्षक दिनेश चंद्र के बंदूक से चली जो आरक्षक दिनेश के सीने में जा लगी जबकि इस घटना में एक यात्री भी जख्मी हो गया। दोनों को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां इलाज के दौरान आरपीएफ जवान की मौत हो गई। इधर इस घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि आरक्षक के बंदूक से गोली कैसे चली, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। वहीं आरपीएफ के अधिकारी इसे एक्सिडेंटल फायर बता रहे हैं।
इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए रेलवे द्वारा की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि आज सुबह 5.45 बजे सारनाथ एक्सप्रेस जो छपरा से दुर्ग जा रही थी, उसमे उसलापुर स्टेशन से रायपुर स्टेशन के लिए आरपीएफ की टीम एस्कॉर्ट कर रही थी, जिसमें 4 कांस्टेबल और एक सब इन्स्पेक्टर शामिल थे। रायपुर में एस2 कोच ट्रेन से उतरते समय एक कांस्टेबल के गन से संभवत: एक्सीडेंटली गोली चल गई । यह गोली खुद उसी कांस्टेबल को लगी और यह गोली उनके शरीर से निकाल कर ऊपर कि बर्थ पर सो रहे एक पैसेंजर को भी लग गया । इस घटना से कांस्टेबल का निधन हो गया , जबकि यात्री को राम कृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी कन्डिशन स्टैबल है । घटना के कारणों की जांच की जा रही है।