Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल के हाथों सम्मानित होंगी मुंगेली की शिक्षिका स्वाति…राज्य शिक्षक पुरस्कार के...

राज्यपाल के हाथों सम्मानित होंगी मुंगेली की शिक्षिका स्वाति…राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित हुई मुंगेली की शिक्षिका स्वाति पांडेय…शुभचिंतकों में भारी खुशी की लहर…

504
0

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने की चयनित शिक्षकों के नाम की घोषणा

रायपुर-मुंगेली/ शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, शैक्षणिक तकनीक का प्रयोग, बच्चों की पढ़ाई सुगम बनाने नए एवं आकर्षक प्रयोग करने के लिए मुंगेली जिले में शिक्षिका एलबी स्वाति पांडेय बहुत सक्रिय हैं, शिक्षिका स्वाति पांडेय गवर्नमेंट इग्नाइट इंग्लिश मीडियम स्कूल करही में पदस्थ हैं, आपको बता दे कि शिक्षिका स्वाति पांडेय द्वारा बच्चों के बेहतर और सरल शिक्षा, अधिगम के लिए लगातार कई नए आकर्षक प्रयोग किये जाते रहे हैं, जिससे बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति और कला में विकास हो रहा हैं जिससे अभिभावकों द्वारा खूब सराहा जा रहा हैं, अधिकारियों के द्वारा भी इस शिक्षिका की खूब प्रशंसा की जाती हैं, इसी प्रशंसा और सराहना की वजह से शिक्षिका स्वाति पांडेय का नाम शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए राज्यपाल द्वारा सम्मान 2022 के लिए चयनित किया गया हैं। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 के लिए राज्यपाल के हाथों पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों में जिनका नाम शामिल हैं उनमें मुंगेली की शिक्षिका स्वाति पांडेय का नाम भी शामिल हैं जिसकी औपचारिक घोषणा स्कूल शिक्षा मंत्री ने की हैं। मुंगेली की शिक्षिका स्वाति पांडेय का नाम सम्मान के लिए चयनित होते ही सभी ने खुशियां जाहिर की हैं।
आपको बता कि राज्यपाल पुरस्कार के लिए ब्लॉक स्तर से पहले चयन किया जाता हैं फिर उसे जिला शिक्षा विभाग में भेज दिया जाता हैं उसके बाद जिला स्तर के शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तर पर अनुशंसा हेतु नाम भेजा जाता हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षकों की चयन प्रक्रिया एक वर्ष पूर्व कर ली जाती हैं, इसी क्रम में वर्ष 2021 में शिक्षिका स्वाति पांडेय का चयन हुआ जिनका सम्मान राजधानी में राज्यपाल के हाथों वर्ष 2022 में होगा।शिक्षिका स्वाति पांडेय के राज्यपाल के हाथों होने वाले सम्मान से पूरे मुंगेली जिले में खुशी की लहर हैं।
शिक्षिका स्वाति पांडेय के राज्य शिक्षक पुरस्कार में नाम चयनित होने पर मुंगेली के जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं सहयोगी शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी हैं।