रायपुर
राहुल गांधी और उनके सह-पद यात्रियों ने गुरुवार सुबह 10 बजे उड़ीसा के झारसगुड़ा से बेल पहाड़, पचगांव होते हुए छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश किया। जिले की सीमा में रेंगालपाली बार्डर पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने यात्रा का ध्वज लिया। रेंगालपाली गांव में नेशनल हाईवे 49 के किनारे राहुल गांधी ने आम सभा को संबोधित किया।
इसके बाद विशेष विमान से दिल्ली वापस लौट गए। जहां से वे तीन दिन बाद लौटेंगे। राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा 11 फरवरी को रायगढ़ से फिर आगे बढ़ेगी।पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत समेत प्रदेश भर के नेता एक दिन पहले ही रायगढ़ पहुंच गए थे। वहीं आज यात्रा के पहुंचते ही जोरदार स्वागत किया।