बलरामपुर। पड़ोसी देश नेपाल की बाढ़ से बलरामपुर में भारी तबाही मचती है। राप्ती नदी व पहाड़ी नालों में उफान आने से करीब 300 गांवों को त्रासदी झेलनी पड़ती है। बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए उप्र सरकार ने ‘दोस्ती का तटबंध बनाने की कवायद की है। नेपाल के लिए 5364.39 लाख रुपये की 11 व बलरामपुर के लिए 2266.25 लाख रुपये की पांच परियोजनाओं का अनुमोदन किया गया है। बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता आरसी वर्मा का कहना है कि मार्च के अंतिम सप्ताह में बाढ़ से बचाव की कवायद शुरू हो सकती है।