नई दिल्ली
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने सुझाव दिया है कि अगर विराट कोहली और केएल राहुल चयन के लिए उपलब्ध हों तो श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार को ड्रॉप कर देना चाहिए। भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से खेला जाएगा। भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रन से हराया। इस जीत के साथ पांच मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 28 रन से जीता था।
दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया। यशस्वी ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया, जबकि दूसरी पारी में शुभमन गिल ने शतक जमाया। गिल के लिए ये शतक काफी जरूरी था क्योंकि पिछली कुछ पारियों में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले थे। प्रज्ञान ओझा ने कहा, ''श्रेयस अय्यर थोड़ा पीछे रह गए हैं। जब आप विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बड़े बल्लेबाजों की बात करते हैं वे प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे। इसलिए शायद श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार को उनके लिए रास्ता बनाना होगा क्योंकि स्थिति ऐसी है।''
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच से निजी कारणों की वजह से बाहर होने का फैसला किया था और केएल राहुल चोट के कारण दूसरे मैच से बाहर हो गए थे। श्रेयस अय्यर शुरुआती दो मैच के लिए टीम का हिस्सा थे, रजत पाटीदर को कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया। पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने कहा, ''ऐसा नहीं है कि आप मौका नहीं देना चाहते, लेकिन जब बड़े बल्लेबाज आ रहे हैं और आपको पास ज्यादा जगह नहीं है। घरेलू क्रिकेट में वापस जाओ और रन बनाओ।''