Home खेल इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा, यशस्वी...

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा, यशस्वी ने दूसरे टेस्ट में जमाया शतक

34
0

विशाखापत्तनम
 इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को जब रोहित शर्मा (14) और शुभमन गिल (34) के रूप में पहला और दूसरा झटका जल्दी लगा तो अंग्रेज खुशी से झूम उठे थे। उन्हें लगा था कि कप्तान के आउट होने के बाद टीम को निपटाने में ज्यादा देर नहीं लगेगी। इसकी एक और वजह यह भी रही कि टीम में विराट कोहली जैसे सीनियर बल्लेबाज नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में युवा यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अंग्रेजों के होश उड़ा दिए। इस मुंबइकर ने 151 गेंदों में 111 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए शतक ठोका।

यशस्वी जायसवाल ने टॉम हार्टले को छक्का उड़ाकर पूरा किया शतक

यशस्वी जायसवाल 94 रनों पर थे और उनके सामने थे टॉम हार्टले। 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर यशस्वी ने लॉन्ग ऑन पर छक्का उड़ाते हुए अपना शतक पूरा किया। यह उनका घरेलू मैदान पर पहला शतक है, जबकि ओवरऑल टेस्ट करियर का दूसरा है। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला शतक जड़ा था। उस समय उन्होंने 171 रनों की पारी खेली थी। उसी सीरीज में उन्होंने टेस्ट करियर का डेब्यू भी किया था।
यशस्वी जायसवाल ने यूं मनाया शतक का जश्न

शतक पूरा करने के बाद यशस्वी ने हेलमेट निकाला और उसे चूमते हुए दर्शकों का अभिवादन किया। दूसरी ओर, इस दौरान उनके साथियों ने खड़े होकर ताली बजाते हुए अपने साथी का उत्साहवर्धन किया। यशस्वी की यहां जितनी तारीफ की जाए कम है। टर्निंग विकेट पर नाचती गेंदों के आगे इस युवा ने इंग्लैंड के अनुभवी जो रूट, टॉम हार्टले, डेब्यू स्टार शोएब बशीर की गेंदों के आगे पूरी मुस्तैदी से बैटिंग और मैदान के चारों ओर आक्रामक शॉट्स लगाए।

रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का बल्ला दे गया जवाब

इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि शुभमन गिल 34 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान जायसवाल बिना किसी दबाव में आए अपना नेचुरल खेल खेलते रहे, जबकि अय्यर ने सेट होने में समय लिया। श्रेयस अय्यर भी आक्रामक होते दिख रहे थे, लेकिन 27 रनों के स्कोर पर टॉम हार्टले की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 59 गेंदों में 3 चौके ठोके।

भारतीय प्लेइंग XI में तीन बदलाव हुए हैं। रजत पाटीदार आज डेब्यू करेंगे। वहीं कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को भी जगह मिली है। हैदराबाद टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही इंग्लिश टीम की नजरें यहां अपनी बढ़त को दोगुना करने पर होगी, वहीं रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड सीरीज में वापसी करना चाहेगी।

भारत के नाम रहा दूसरे सेशन का खेल। टीम इंडिया ने इस सेशन में एक विकेट खोकर 122 रन बनाए। श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल के बीच इस मैच की पहली अर्धशतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने मिलकर 90 रन जोड़े। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here