रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
बैठक लेकर सफाई और वाहन व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश
रायगढ़। मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने बुधवार को खड़े होकर संजय मार्केट की सफाई कराई। इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री संजय देवांगन भी उपस्थित थे। मेयर श्रीमती काटजू ने संजय मार्केट परिसर की सफाई करने और मलवा को तुरंत उठाने के निर्देश स्वच्छता अमला को दिए।
हर महीने की 1 तारीख को संजय मार्केट परिसर की सफाई कराई जाती है। बुधवार को भी संजय मार्केट परिसर की सफाई मेयर श्रीमती जानकी काटजू और एमआईसी सदस्य संजय देवांगन ने खड़े रहकर कराई। इस दौरान परिसर का निरीक्षण कर नालों की अच्छी तरह सफाई सहित मालवा को तुरंत उठाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह परिसर में पड़े सब्जी, फल को भी तत्काल उठाने के निर्देश दिए गए। मेयर श्रीमती काटजू ने कहा कि संजय मार्केट शहर के मुख्य बाजारों में से एक है। यहां हर रोज हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है, इसलिए परिसर की स्वच्छता अनिवार्य है। इस दौरान उन्होंने सभी सब्जी विक्रेता फल विक्रेताओं को डस्टबिन रखने और बचत सड़ी गली सब्जी-फल को उस में रखकर निगम के वाहनों व कर्मचारियों को देने की बात कही। एमआईसी सदस्य संजय देवांगन ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने शहर सरकार प्रतिबद्ध है। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए सफाई दरोगा, सुपरवाइजर की जिम्मेदारी तय की गई है, जिन्हें कार्य के दौरान स्वच्छता की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। गंदगी फैलाने वालों पर पेनाल्टी लगाने के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान कांग्रेस नेता अमृत काटजू, निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
शहर को स्वच्छ रखने की अपील
एमआईसी सदस्य संजय देवांगन ने निगम के स्वच्छता दूतों को शहर को स्वच्छ बनाए रखने लोगों में जागरूकता लाने की अपील की है। एमआईसी सदस्य श्री देवांगन ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के कई जिलों में डेंगू के केस बढ़ने की बातें सामने आ रही है। इसलिए शहरवासियों को डेंगू से बचने के उपाय के लिए जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कूलर, फ्रिज, गमले, टायर व अन्य पात्रों में घरों में जमा होने वाले स्वच्छ जल को निरंतर बदलने की आवश्यकता है। स्वच्छ जल में ही डेंगू के मच्छर पनपते हैं और डेंगू फैलने की आशंका बनी रहती है। एमआईसी सदस्य देवांगन ने शहरवासियों से शहर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की है।
गंदगी फैलाने वालों पर करें पेनाल्टी
मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने शाम 4:00 बजे से स्वास्थ्य विभाग और वाहन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अपने दिए गए कार्यों को ईमानदारी से करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी अपने अपने क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर सतत निगरानी रखेंगे। इसी तरह उन्होंने पार्षद के नॉलेज में लाकर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माना कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्रीमती काटजू ने अधिकारियों व कर्मचारियों सेकहा कि शहर की स्वच्छता शहर सरकार की सबसे पहली जिम्मेदारी है। इसलिए स्वच्छता को लेकर किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान यदि सड़क किनारे गंदगी या कचरे का ढेर, डस्टबिन का समय पर खाली नहीं होना पाया गया तो संबंधित क्षेत्र के कर्मचारियों पर सीधे तौर पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने शहर की स्वच्छता को लेकर वाहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कार्य में सामंजस्य स्थापित करने के निर्देश दिए। मेहर श्रीमती जानकी काटजू ने शहरवासियों से अपील की सुघ्घर रायगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। इसके लिए शहरवासियों को हरा और नीला दो डस्टबिन रखने सूखा और गीला कचरा को स्वच्छता दीदियों को अलग-अलग देने और गंदगी फैलाने वालों को शहर को स्वच्छ रखने के लिए टोकने की बात कही।