मुंगेली/ वर्तमान समय में मुंगेली में गुंडागर्दी चरम सीमा पर हैं जिसके चलते क्षेत्र में आये दिन हत्या, मारपीट सहित हमले होने की घटनाएं देखने को मिल रहे हैं इसमें अधिकांश वे ही लोग शामिल होते हैं जो अपनी धाक जमाने के लिए मेडिकल नशे के साथ-साथ जानलेवा हथियारों का भी सहारा लेते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी हाल ही में दाऊपारा चौक पास 2 पक्षों में हिंसक झड़प हुई जिसमें हथियार निकल गए, चाकूबाजी में दोनों पक्षों के दर्जनों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, खुलेआम हथियारों से हमला करने की बात अब मुंगेली में आम हो गई हैं, और पुलिस का डर भी असामाजिक तत्वों से गायब हो चुका हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बालिग जोड़ा जो कि विवाह करने लिए नियमानुसार आवेदन कर थाने में इसकी सूचना देने पहुंचे थे, उनके द्वारा नियमानुसार कलेक्टर कार्यालय में विवाह के लिए आवेदन पत्र प्रेषित किया गया, जिसमें लड़की और लड़के दोनों को अलग-अलग धर्म, समुदाय के बताये जा रहे हैं, जिसके बाद से यह मामला तूल पकड़ा हुआ हैं। घटना की जानकारी पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, जिससे मुंगेली में माहौल बनना शुरू हुआ। जैसे ही यह जोड़ा थाने पहुंचा तो उनके पारिवारिक, सामाजिक व हिन्दू संगठनों को इस बात की जानकारी हुई तो वे तत्काल थाने पहुँचे, और लड़की को मनाने लगे पर लड़की नहीं मानी जिस पर एक भीड़ की शक्ल रैली में बदल गई, उसी दौरान दाऊपारा में यह हिंसा का रूप ले लिया। जिसमे चाकूबाजी के दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया हैं, जानकारी मिली हैं कि अन्य जिले से पुलिस बल मंगाया गया हैं, और कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए धारा 144 भी लागू की जा सकती हैं ? उक्त मामले में क्या सच्चाई हैं क्या तथ्य हैं ये जल्द ही सामने आने वाले हैं।
इस संबंध में मुंगेली कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि चाकूबाजी में घायल हुए लोगों का ईलाज जिला हॉस्पिटल में हो रहा हैं पुलिस को गश्ती बढ़ाने निर्देशित किया गया हैं जो भी साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और जो भी इस पूरे प्रकरण में दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध FIR दर्ज की जाएगी। लड़का और लड़की दोनों बालिग हैं और विशेष विवाह नियम के तहत उन्होंने आवेदन दिया था जिसकी जांच चल रही हैं। साम्प्रदायिक सद्भाव बनाने के लिए और जरूरत पड़ने पर धारा 144 लगाई जा सकती हैं। इसी के साथ कलेक्टर ने मुंगेलीवासियों से अपील की हैं कि कोई भी किसी भ्रम, या भड़कावे में न आये, और कानून के दायरे में रहकर ही उनका समाधान करें।