Home देश Assam: गोलाघाट में डिनर के दौरान मणिपुर पुलिस के प्रशिक्षुओं के बीच...

Assam: गोलाघाट में डिनर के दौरान मणिपुर पुलिस के प्रशिक्षुओं के बीच झड़प

5
0

गोलाघाट/गुवाहाटी.

असम के गोलाघाट जिले में लाचित बोरफुकन पुलिस अकादमी में कैडेटोंके दो समुहों के बीच आपसी झड़प मे मणिपुर पुलिस के सात प्रशिक्षु घायल हो गए। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार की रात डिनरके दौरान स्थानीय बाजार से शराब लेकर आने के बाद दो प्रशिक्षुओं क बीच गाली-गलौच हुई। हालांकि, यह छोटी सी बहस बाद में झड़प में बदल गई, जिसमें कई प्रशिक्षु घायल हो गए।

घायलों में तीन को जोरहाट मेडिकल कॉलज में भर्ती कराया गया, तो चार को प्रारंभिक उपचार के बाद ही छोड़ दिया गया। असम पुलिस के डीजीपी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मणिपुर पुलिस के युवा प्रशिक्षुओं के बीच यह झड़प शुरू हुई थी। उन्होंने कहा, प्रशिक्षुओं को अभ्यास से लेकर अनुशासन और शिष्टाचार तक प्रशिक्षण संस्थान के निर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए स्पष्ट शब्दों में जानकारी दी गई है। अकादमी के सिद्धांतों से भटकने की इजाजत किसी को नहीं है। अनुचित व्यवहार को प्रशिक्षण के माध्यम से ठीक कराया जाएगा। डीजीपी ने बताया कि झड़प डिनर वितरण के दौरान शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले को सुलझा लिया गया है। अकादमी के अधिकारी ने बताया कि स्थिति का संज्ञान लेने के लिए मणिपुर पुलिस ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एम प्रदीप सिंह को भेजा है। मामला अब मणिपुर पुलिस के पास है और स्थिति काबू में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here