Home देश बड़े पैमाने पर हथियार, गोला-बारूद की तस्करी का गिरोह का भंडाफोड़, एनआइए...

बड़े पैमाने पर हथियार, गोला-बारूद की तस्करी का गिरोह का भंडाफोड़, एनआइए ने आरोपी को किया गिरफ्तार

10
0

नई दिल्ली
एनआइए ने हथियारों और गोला-बारूद की सीमा पार तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपित को मिजोरम से गिरफ्तार कर लिया गया है।

NIA के प्रवक्ता ने क्या कहा?
एनआइए के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में बड़े पैमाने पर हथियार, गोला-बारूद की तस्करी का गिरोह चलाने के संबंध में जानकारी मिली थी। जानकारी मिलने के बाद मिजोरम के ममित इलाके के निवासी लालनगैहौमा को आइजल से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपित अन्य लोगों के साथ मिलकर न केवल पूर्वोत्तर राज्यों में बल्कि सीमा पार भी हथियारों, गोला-बारूद की तस्करी में लगा था। वह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार स्थित विद्रोही समूहों के साथ मिलकर काम कर रहा था।- एनआइए प्रवक्ता

26 दिसंबर को किया गया था FIR दर्ज
पिछले साल 26 दिसंबर को भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एनआइए द्वारा दर्ज मामले की जांच के हिस्से के रूप में गिरफ्तारी की गई है। संदेह है कि इन अवैध हथियारों और विस्फोटकों का इस्तेमाल विभिन्न क्षेत्रों में आतंकी और आपराधिक गतिविधियों में किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here