दल्लीराजहरा। नगर सहित अंचल में बेमौसम बारिश गिरने की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विद्यार्थी वर्ग से लेकर आम नागरिक इस मौसम परिवर्तन के चलते अपने दैनिक दिनचर्या में बदलाव किए हैं। 7 फरवरी की रात से हो रही बेमौसम बारिश 8 फरवरी को भी जारी रही रुक-रुक के बारिश हो रही है। गांव शहर में बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा । कुछ लोग ही अपने आवश्यक काम निपटाने के लिए घर से निकलते दिखाई दिए। आज सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे बीच-बीच में रिमझिम रिमझिम बारिश होती रही जिससे सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो पाए। नगर में आज भोर में ही घना ओस का कोहरा छाया रहा। इससे आवागमन में भी लोगों को काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है। अंचल में जहां धान संग्रहण केंद्र है वहां असमय बेमौसम बारिश के कारण धान सुरक्षित करने में कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
स्कूलों में भी बच्चों की उपस्थिति कम रही पालकों ने छोटे बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। किसानों को भी इस बदले मौसम में बारिश के कहर का दुष्प्रभाव पड़ा साग सब्जियों के दाम कम हो गए वही साग सब्जी पैदावार कर रहे कृषक कीट प्रकोप के भी शिकार हुए जिसके कारण फसलों में कीट लगने की संभावना है। बेमौसम बारिश के चलते तापमान कम होने की वजह से ठंड भी बढ़ गई है सुबह से छाए बादल और दिन भर रुक -रुक कर पड़ रहे फुआर ने शहर को कप कपा दिया है पारा सामान्य से 8 डिग्री नीचे उतर आया है ।बताया जा रहा है कि पूरे 8 साल बाद ऐसी स्थिति बनी है। अचानक मौसम में हुए परिवर्तन से तबीयत खराब होने की बहुत ज्यादा आशंका व्यक्त की गई है डॉक्टरों ने विशेष सावधानी बरतने को कहा।