Home छत्तीसगढ़ मानस गान प्रतियोगिता समापन समारोह

मानस गान प्रतियोगिता समापन समारोह

8
0

                            
रायपुर

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम बोरिद में आयोजित मानस गान प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने यहाँ पर 50 लाख रुपये लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन, कुर्मी भवन और पंचायत भवन का लोकार्पण किया।
    
    मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हक छिनने की बात महाभारत में तो सम्पत्ति वितरण की बात रामायण में है। कथा सुनने की बजाय कथा की बातों को जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि माताएं बच्चों को संस्कारवान बनाये। घर में राम को अवतरित करना हो तो माताओं को कौशल्या बनना पड़ेगा। मंत्री श्री वर्मा ने प्रदेश में रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने रामायण में बताए मार्ग को अपने जीवन मंे आत्मसात करने का लोगों से आह्वान किया। उन्होंने सुमधुर स्वर में रामायण की पंक्तियों को उद्घृत किया। मंत्री श्री वर्मा ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम के विकास कार्य के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की। समारोह को श्री जितेन्द्र वर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि और मानस प्रेमी जनता उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here