रायपुर
निगम द्वारा 3034037 रुपए के डिमांड बिल नोटिस के विरूद्ध अभियान चलाकर 8 बडे बकायेदारो के संबंधित संस्थाओ में सीलबंदी की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान निगम राजस्व विभाग की टीम को 359697 रुपए का तत्काल भुगतान कर दिया गया।
नगर निगम जोन 8 राजस्व विभाग की टीम ने वार्ड 19 के क्षेत्र में वर्ष 2016-17 से निगम के बडे बकायेदार शांति देवी, अमित, आयुष केडिया, ललित कुमार मांघीलाल, आनंद कुंवर, बीएन पटेल के परिसर में सम्पूर्ण बकाया 1434242 रुपए की वसूली हेतु कार्यवाही की। इस दौरान चार स्थानों पर की गई कार्यवाही में तीन स्थानों पर सीलबंदी की गई। इस दौरान एक बकायेदार द्वारा निगम को 98231 रुपए का बकाया भुगतान कर दिया गया।
जोन 1 की टीम ने वार्ड 17 में वर्ष 2016-17 से निगम के बडे बकायेदार संजय अग्रवाल के मकान में पहुंचकर रू. 214381 बकाया अदा न करने पर सीलबंदी की कार्यवाही की। जोन 1 की टीम को वार्ड क्रमांक 5 में छत्तीसगढ जुट मील से वर्ष 22-23 का सम्पूर्ण बकाया 201466 रू. का तत्काल भुगतान प्राप्त हुआ। वार्ड क्रमांक 3 में वर्ष 2016-17 से 736075 रू. के बडे बकायेदार सुदामा मल को सम्पूर्ण बकाया अदायगी करने 3 दिवस का अंतिम अवसर देने सूचना चस्पा की गई। जोन 3 राजस्व विभाग की टीम ने जोन के तहत वार्ड क्रमांक 11 में वर्ष 2016-17 से 217968 रू. के बडे बकायेदार शिल्पी स्टील के आफिस को बकाया न देने पर तत्काल स्थल पर सीलबंद करने की कडी कार्यवाही की गई।
नगर निगम जोन 4 राजस्व विभाग द्वारा कालीबाडी चैक में बकाया दुकानदार पर कार्यवाही की गई और 3 बकायेदारो की दुकानो को सीलबंद किया गया। एमएस दुकान नंबर 35 ने 56635 रू. बब्लू कन्नौज दुकान नंबर 7 ने 56635 रू. सहित दुकान नंबर 9 के बकायेदार द्वारा तत्काल बकाया राशि 60 हजार रू. का भुगतान निगम की टीम को स्थल पर कर दिया गया।