Home विदेश न्यूयॉर्क पहुंचे विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला…

न्यूयॉर्क पहुंचे विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला…

65
0

यूएनएससी की बैठक में छाया रहेगा आतंकवाद का मुद्दा
न्यूयॉर्क।
भारत की अध्यक्षता में आज होने वाली बैठक में प्रतिभाग करने विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की अध्यक्षता के दौरान होने वाली बैठक में विदेश सचिव का न्यूयॉर्क में स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। जानकारी दी कि भारत की अध्यक्षता में आज यानी सोमवार को बैठक होनी है।
पहले की बैठकों में छाया रहा है अफगानिस्तान का मुद्दा
सुरक्षा परिषद की इससे पहले भी बैठकें हो चुकी हैं। उन बैठकों में अफगानिस्तान और तालिबान का ही मुद्दा छाया रहा है। माना जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में भी सभी देश जोर-शोर से तालिबान का मुद्दा उठाएंगे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तालिबान को मान्यता देने या न देने पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। आए दिन अफगानिस्तान से कत्लेआम की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, पिछले एक सप्ताह में ही काबुल एयरपोर्ट पर कई हमले हो चुके हैं, जिसमें कई अमेरिकी सैनिकों समेत अफगानी नागरिक भी मारे गए हैं।
आतंकवाद और पाकिस्तान पर होगी नजर
तालिबान इन दिनों अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। तालिबान की हुकूमत के बाद अफगानिस्तान की जमीन पर कई आतंकी संगठन भी सक्रिय हो चुके हैं। वहीं पाकिस्तान भी भारत के खिलाफ तालिबान से हाथ मिलाने को तैयार है। ऐसे में भारत की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा होना लाजमी है। क्योंकि, तालिबान और अफगानिस्तान में सक्रिय हुए आतंकी संगठन विश्व समुदाय के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं।
1जनवरी 2021 को भारत को मिली भी सदस्यता
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को एक जनवरी 2021 को अस्थाई सदस्य के रूप में सदस्यता मिली थी। इसके बाद अब भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करने का मौका मिला है। भारत से पहले फ्रांस इसकी अध्यक्षता कर रहा था।