बलौदाबाजार। लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने धमतरी से गिरफ्तार किया है। चिटफंड कंपनी के डायरेक्ट कैलाश लोधी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे मुखबीर की सूचना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी कैलाश लोधी के खिलाफ छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के अलग-अलग थानों में धोखाधड़ी के अपराध दर्ज है। उसने एक साथ कई लोगों को पैसा डबल करने का झांसा देकर चिटफंड कंपनी में रुपए जमा करवाया थे।
इसके बाद कंपनी को बंद कर रुपए लेकर फरार हो गया था। आरोपी के खिलाफ करीब 5 करोड़ की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज है। वहीं कोतवाली पुलिस को मुखबीर से धमतरी में छुपे रहने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।