प्रदेश का पहला सरकारी इंग्लिश स्कूल, जहां होगी एसी ई-लायब्रेरी और कम्प्यूटर लैब
भिलाई। विधायक देवेंद्र की पहल से 1 करोड़ 83 लाख की लागत से प्रदेश का पहला एक ऐसा सरकारी इंग्लिष मीडियम स्कूल के लिए भवन बन रहा है जहां एसी ई-लायब्रेरी और कम्प्यूटर लैब के साथ ही यहां बच्चे ऑन लाइन भी पढ़ाई कर सकेंगे।
ज्ञातव्य हो कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार शहर के विकास कार्य के साथ ही बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए भी काम कर रहे है। गरीब परिवार के बच्चों को भी इंग्लिश मीडियम प्राइवेट स्कूल की तरह सुविधा मिले और बेहतर शिक्षा मिले। इसके लिए भी लगातार श्री यादव प्रयास कर रहे हैं। गरीब परिवार के बच्चों को भी प्राइवेट स्कूलों की तरह बेहतर शिक्षा और सुविधाएं मिल सके। इसके लिए मेयर देवेंद्र यादव ने पहल की और उनके पहल से भिलाई सहित पूरे प्रदेश में सरकारी इंग्लिश मिडियम स्कूल की शुरूआत की गई। इसी कड़ी में भिलाई के सेक्टर 6 और खुर्सीपार अंडा चैक में इंग्लिश मिडियम स्कूल की शुरूआत की गई है।
जोन 4 के ई ई संजय बागड़े ने बताया कि इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। दो मंजिला भवन में सभी जरूरी सुविधाए होंगी। करीब डेढ़ करोड़ की लागत से भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। फिलहाल पुराने भवन में स्कूल संचालित की जा रही है ताकि पढ़ाई प्रभावित ना हो। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा और प्राइवेट स्कूल की तरह शिक्षा और सुविधा मिलेगी। इसके लिए विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की थी।
विधायक के पहल से सबसे बड़ा कार्य यह होगा कि बच्चों के पढ़ाई के लिए यहां हाईटेक एयरकंडिशन कम्प्यूटर लैब और ई लायब्रेरी बनाई जाएगी। जहां बच्चे ऑन लाइन अपने विषय से संबंधित सभी जानकारी व पुस्तकें पढ़ सकेंगे। यही नहीं यहां प्रोजेक्टर भी लगाया जाएगा। जहां ऑन लाइन पढ़ाई कराई जा सकेगी। यह प्रदेश का पहला सरकारी इंग्लिश मिडियम स्कूल होगा। जहां इस तरह की बेहतर सुविधाएं होगी!
यहां सिर्फ कोर्स ओर पुस्तकों की पढ़ाई ही नही होगी बिल्क यहां शिक्षा के अलावा बच्चों को खेल की भी शिक्षा दी जाएगी।
00 ग्रीन बोर्ड लगेगे
स्कूल के सभी कक्षा में हाई क्वालिटि के ग्रीन बोर्ड लगाए जाएंगे। साथ ही स्कूल की दीवारों पर प्रेरणादायी पेंटिंग की जाएगी और श्लोगन भी लिखा जाएगा! कम्प्यूटर टेबल, प्रोजेक्टर सिस्टम, साउड सिस्टम आदि सुविधाएं भी होगी। स्कूल की सुविधा बढ़ाने के लिए पेड़ लगाए जाएंगे। स्कूल के सभी क्लासरूम व बाथरूम में टाइल्स लगाया जाएगा। इस तरह से अनेकों काम इंग्लिश मीडियम स्कूल में किए जाएंगे।
00 दो मंजिला होगा स्कूल
स्कूल भवन दो मंजिल का होगा। जहां ग्राउंग फ्लोर पर फिजिक्स लैब,केमेस्ट्री लैब, बायो लैब और कम्प्यूटर क्लास होंगे। वही नीचे में ही लाइब्रेरी, स्टाफ रूम, प्रिंसिपल रूम, कॉमन लैब और छात्र-छात्राओं के लिए अलग अलग शौचालय बनाया जा रहा है। इसके अलावा ऊपर मंजिल में 7 क्लास रूम म्यूजिक रूम और लेटबाथ होगा।