दुर्ग.
दुर्ग जिले में जहां एक तरफ ट्रैफिक माह मनाया जा रहा है लेकिन सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में जामुल थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक में डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। छावनी के तिरंगा चौक के पास एक डंपर ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर से स्कूटी पर पीछे बैठी महिला को गंभीर चोट आई, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी महिला को हल्की चोट आई है।
जामुल थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि छावनी के तिरंगा चौक में दुर्घटना की सूचना पर टीम रवाना हुई, जहां एक डंपर ने स्कूटी सवार दो सहेलियों को टक्कर मार दी थी। घटना पर एक महिला को मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला को हल्की चोट है। दोनों को शासकीय अस्पताल भेज गया, जहां एक महिला वंदना देवांगन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे महिला को सामान्य चोट आई है। हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान वंदना देवांगन के रूप में हुई है। वंदना देवांगन की दोस्ती आराधना साहनी नाम की महिला से एक साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी और सक्ति जिले आकर भिलाई के हाउसिंग बोर्ड में रहती थीं। सोमवार सुबह वो अपनी सहेली से मिलने छावनी गई थीं, जिसके बाद घर जाने के लिए सहेली आराधना के साथ स्कूटी पर सवार होकर छावनी चौक तक जा रही थीं।
इसी दौरान तिरंगा चौक के पास तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों महिलाओ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।