मनेंद्रगढ़ से सुरजीत सिंह रैना की रिपोर्ट
शौचालय के बाहर लटका पाइप बना सहारा
मनेंद्रगढ़ :- व्यवसायिक नगरी मनेंद्रगढ़ का व्यस्ततम बस स्टैंड अपनी दुर्गति की कहानी स्वयं कह रहा है। नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के अधीन प्रतीक्षा बस स्टैंड अपने दिन फिरने की प्रतिक्षा कर रहा है। बस स्टैंड से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्री अपने गंतव्य की ओर आने- जाने हेतु बस स्टैंड का रूख करते है। उन यात्रियों की तकलीफ उस समय बढ़ जाती है। जब उन्हें पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है।
पाइप बना सहारा :- बस स्टैंड में पीने के पानी का एक मात्र साधन सुलभ शौचालय के बाहर लटकता हुआ पाइप बना हुआ है। उस पर भी होटल वाले अपना कब्जा जमाए नजर आ रहे है। अगर आप को प्यास लगी हो मजबूरन पानी पीना चाह रहे हो तो आपको डब्बे भरने तक इंतजार करना होगा।
गंदगी से खड़े रहना दुष्कर :- बस स्टैंड में फैली गंदगी बस के इंतजार में खड़े यात्रियों के लिए किसी नर्क से कम नहीं है। आज जबकि अन्य शहरों में हाईटेक बस स्टैंड प्रारंभ हो चुके है वही स्थानीय जनप्रतिनिधियो की बेरूखी से यात्रियों को पानी व सफाई जैसी मूलभूत सुविधा से महरूम होना पड़ रहा है।
सुलभ शौचालय के देना होगा दस रूपये :- सुविधाएँ को तरसते यात्रियों की जेब ढीली करने में नगर पालिका कमी नहीं कर रही है। शौचालय के उपयोग के लिए दस रूपये चुकाना पड़ रहा है। वही शौचालय में बदबू के कारण क्षण मात्र भी खड़े होना मुश्किल हो रहा है।
नगर पालिका द्वारा संचालित प्रतिक्षा बस स्टैंड में पानी की बहुत परेशानी है। वही साफ सफाई की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।
सरजू यादव
पार्षद भा ज पा