Home छत्तीसगढ़ लोकवाणी का सातवां प्रसारण 9 को

लोकवाणी का सातवां प्रसारण 9 को

98
0

कोरबा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 7वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 9 फरवरी को होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम, विषय पर प्रदेशवासियों और युवाओं से बात करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ के सभी आकाशवाणी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10:30 से 10:55 बजे तक होगा।
कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी को सुनने के लिये सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही है। लोकवाणी को सुनने के लिए जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है। मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी को जिले के विद्यालयों, महाविद्यालयों, आईटीआई, तकनीकी महाविद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, नगरीय निकायों, पंचायत भवनों एवं अन्य संस्थानों में भी सुना जायेगा। इस हेतु उन्होंने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी का सातवां प्रसारण को सुनने के लिये नगर निगम कोरबा के सभी सात जोनों में व्यापक व्यवस्था की गयी है। कोरबा जोन में गीतांजलि भवन, टी.पी.नगर जोन में इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम, कोसाबाड़ी जोन में सियान सदन घंटाघर, बालको जोन कार्यालय, दर्री जोन कार्यालय, बाकीमोंगरा जोन कार्यालय सहित सर्वमंगला जोन में सामुदायिक भवन आजाद नगर में आमजनों को लोकवाणी सुनने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं।