Home मनोरंजन निर्देशक राम जे पटेल के निर्देश में बनने वाली दो फिल्मों का...

निर्देशक राम जे पटेल के निर्देश में बनने वाली दो फिल्मों का सूरत में हुआ भव्य मुहूर्त

61
0

चिंटू पाण्डेय विधा रामा में तो मनमोहन मिश्रा किश्मत कमाल के में दिखायेंगे अपने अभिनय का कमाल
रायपुर।
मोस्ट मल्टिटाइलेंटेड निर्देशक राम जे पटेल भोजपुरी के सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और मनमोहन मिश्रा को लेकर दो फिल्मो का निर्देशन कर रहे है, जिसका भव्य मुहूर्त आज सूरत में शानदार तरीके से सम्पन्न हुआ। प्रदीप पांडेय चिंटू फिल्म विधा रामा मे नजर आएंगे और मनमोहन मिश्रा फिल्म किश्मत कमाल के मे नजर आएंगे। इनदोनो फिल्मों का लेखक और निर्देशन का बागड़ोर खुद राम जे पटेल संभाल रहे है और इनदोनो फिल्मो का निर्माण गायत्री प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है। फिल्म के निर्माता डी.के कश्यप है। फिल्म विधा रामा और किश्मत कमाल के से बेहद उमीद है। इस फिल्म के लिए हमारी पूरी टीम खूब मेहनत करेगी और करती है ताकि आपसभी को खूब पसंद आएगी।
फिल्म विधा रामा के कहानी के बारे मे प्रदीप पाण्डेय चिंटू ने बताया कि फिल्म की कहानी मुझे खूब पसंद आयी इसमे आपको एक्शन रोमांश और पूरी फैमली ड्रामा फिल्म है मान लीजिए कि इस फिल्म में कुछ अलग होगा जो कि आप सभी को खूब पसंद आएगी। वही मनमोहन मिश्रा ने फिल्म किश्मत कमाल के बाड़े में बताया कि ये फिल्म सबसे अलग कांसेप्ट पर बन रही है जो कि आजकल भोजपुरी को अश्लील कह रहे है ये दोनो फिल्म बनने के बाद देखिये सब भूल जायेगा।
फिल्म निर्देशक राम जे पटेल ने बताया कि प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म विद्या रामा मे म्यूजिक से सजाएंगे छोटे बाबा (बसही) और फिल्मों को अपने कैमरे में कैद करेंगे डीओपी वेंकट महेश है। वही मनमोहन मिश्रा स्टारर फिल्म किश्मत कमाल के का म्यूजिक सावन कुमार ने दिया है और डीओपी हेमंत माहेश्वरी है। फिल्म किश्मत कमाल के मुख्य भूमिका मे मनमोहन मिश्रा , संजय वर्मा, महेश आचार्य, साहब लाल धारी आदि अन्य कालकार नजर आएंगे और दोनों फिल्मों का एडिटर गुर्जेंट सिंह करेंगे और फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक व संजय भूषण पटियाला है।