Home विदेश चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 722 हुई

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 722 हुई

187
0

बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 722 हो गयी है, जबकि 34,546 लोगों में इस संक्रमण के पाये जाने की पुष्टि हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक सात फरवरी की मध्यरात्रि तक उसे 31 प्रांतों से जानकारी मिली, जिसके अनुसार कोरोना वायरस के 34,546 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है जिसमें से 6,101 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। 722 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 2,050 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
इससे पहले शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस से 636 लोगों की मौत हो गयी थी और 31,161 मामलों की पुष्टि हुई थी।
दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था जिसके बाद से अब तक यह 25 से अधिक देशों में यह फैल चुका है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के मद्देनजर गत सप्ताह वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की थी।