रायपुर। पूरे देश के सराफा कारोबार के साथ आज छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सराफा कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला किया है। आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग यूनिक आईडी नियम का मनमाने ढंग से पालन करवाने का आरोप लगाते हुए सराफा कारोबारी इसका विरोध कर रहे हैं।
इसे छत्तीसगढ़ के कारोबारी भी समर्थन दे रहे हैं। रायपुर सराफा एसोसिएशन ने प्रदेश के हर जिले के सराफा संगठन ने भी दुकानें बंद रखने को कहा है। एक अनुमान के मुताबिक प्रदेश भर में दुकानें बंद होने की वजह से सिर्फ एक दिन में लगभग 100 करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा।
रायपुर के कारोबारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मानक ब्यूरो प्रमुख प्रमोद तिवारी को ज्ञापन भेजकर मांग करेंगे कि इस पर तत्काल रोक लगाया जाना चाहिए।