भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मिशन 2023 में जुटी भाजपा ने पार्टी प्रवक्ता और सह प्रभारियों की नियुक्ति के बाद अब उनको अहम जिम्मेदारी देना शुरू कर दिया है। इसी बीच भोपाल भाजपा दफ्तर में पार्टी के नवनियुक्त प्रवक्ता, सह प्रभारियों के साथ बैठक कर चर्चा की। इस बैठक को सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संबोधित किया।
इसके बाद प्रवक्ताओं की मुलाकात मंत्रालय में भी सीएम शिवराज के साथ फिर हुई जिसमें विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। इस बैठक में भी प्रवक्ताओं को पार्टी की नीतियों और संविधान के बारे में समझ को और मजबूत करने को कहा गया है।
दरअसल, शिवराज सरकार की योजनाओं की जानकारी विभागीय अफसरों से लेकर जनता तक पहुंचाने है और मीडिया में पार्टी का मजबूती के साथ पक्ष रखने के लिए यह बेहद जरूरी है। मिशन 2023 के लिए सीेएम ने पार्टी प्रवक्ताओं को अहम जिम्मेदारी दी है। ताकि सभी कार्यकर्ता पार्टी से जुड़े मुद्दों को बेहतर तरीके से जनता और मीडिया के सामने रख सकें। इसी वजह से भाजपा दफ्तर में हुई बैठक के बाद प्रवक्ताओं की बैठक मंत्रालय में सीएम शिवराज और जनसंपर्क विभाग के अफसरों के साथ हुई।
भाजपा ने हाल में ही 17 प्रवक्ताओं की घोषणा की जिसमें तीन सांसदों के नाम भी शामिल हैं। पार्टी ने तीन सांसदों महेंद्र सिंह सोलंकी, सुमेर सिंह सोलंकी और केपी यादव के अलावा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस को भी प्रवक्ताओं की सूची में शामिल किया है।