भोपाल
एडीजी लोकायुक्त योगेश चौधरी, एडीजी ईओडब्ल्यू मोहम्मद शाहिद अबसार, आईजी डॉ.आशीष, डीआईजी प्रशांत खरे सहित 26 पुलिस अफसर और जवानों को राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिया जाएगा। इन सभी को पदक दिए जाने का ऐलान गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व गुरुवार को दिल्ली में किया गया। इसमें नक्सलियों को मार गिराने वाले तीन पुलिस अफसर और जवानों को राष्ट्रपति का वीरता पदक दिए जाने का ऐलान किया गया है।
बालाघाट जिले के जामसेहरा में नक्सलियों को मार गिराने वाले इंस्पेक्टर अंशुमान सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक अतुल कुमार शुक्ला और मनोज कापसे को वीरता पदक दिए जाने का ऐलान किया गया है। वहीं विशिष्ट सेवा के लिए वर्ष 1996 बैच के आईपीएस अफसर मोहम्मद शाहिद अबसार, योगेश चौधरी, डिप्टी कमांडेंट भारत भूषण राय और इंस्पेक्टर शारदा प्रसाद चौधरी को दिए जाने का ऐलान किया गया है। सराहनीय सेवा के लिए मुरैना आईजी सुशांत कुमार सक्सेना, आईजी इंटेलीजेंस डॉ.आशीष, सातवीं बटालियन के कमांडेंट एवं डीआईजी अतुल सिंह, डीआईजी डायल 100 प्रशांत खरे, डीआईजी प्रशासन सत्येंद्र कुमार शुक्ला, एआईजी दिनेश कुमार कौशल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा पाठक सोनी, एसपी सुमन गुर्जर, असिस्टेंट कमांडेंट वेदांत शर्मा, उपनिरीक्षक (एम) रेवाधार पंत, विष्णु प्रसाद व्यास, उपनिरीक्षक प्रेस सैयाद अशफक अली सहित अन्य को दिए जाने का ऐलान किया गया है।