Home मध्यप्रदेश इंदौर को सोलर सिटी बनाने पहले चरण में 22 कालोनियों के सभी...

इंदौर को सोलर सिटी बनाने पहले चरण में 22 कालोनियों के सभी घरों की छत पर लगेगा सोलर सिस्टम

10
0

इंदौर
 इंदौर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह अभियान दो चरणों में चलेगा। पहले चरण में सभी 22 जोन की एक-एक कालोनी और दूसरे चरण में शहर के सभी 85 वार्ड की एक-एक कालोनी के सभी घरों की छतों पर सोलर सिस्टम लगवाए जाएंगे।

बिजली कंपनी के अधिकारी निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर सोलर सिस्टम स्थापित करने, सरकारी सबसिडी, सोलर सिस्टम लगाने से होने वाले फायदों के बारे में आमजन को जानकारी देने और सोलर सिस्टम के प्रति जागरूकता लाने के लिए विशेष अभियान चलाएंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने  नगर निगम और बिजली कंपनियों के अधिकारियों के साथ शहर को सोलर सिटी बनाने के संबंध में बैठक ली।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दिन पहले ही सूर्योदय योजना के तहत देश में एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने की बात कही है।  इंदौर शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से महापौर ने बैठक ली। इसमें बिजली कंपनी ने सोलर सिस्टम के संबंध में विस्तार से प्रजेंटेशन भी दिया। महापौर ने बताया कि पहले चरण में प्रत्येक जोन से एक कालोनी और दूसरे चरण में प्रत्येक वार्ड से एक कालोनी को चिह्नित किया जाएगा। इन कालोनियों के प्रत्येक घर में सोलर सिस्टम स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह पहले चरण में 22 और दूसरे चरण में 85 कालोनियों में सोलर सिस्टम स्थापित किए जाएंगे।

डोर टू डोर अभियान चलाएंगे

निगम ने अपने वार्षिक बजट में भी घर-घर सोलर सिस्टम के लिए प्रविधान किया था। बैठक में यह भी तय हुआ कि आमजन को सोलर सिस्टम लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत एनजीओ के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे किया जाएगा। बिजली कंपनी के अधिकारी नागरिकों को सोलर सिस्टम लगाने के लाभ, सोलर सिस्टम की लागत, शासन द्वारा दी जाने वाली सबसिडी आदि के संबंध में जानकारी देंगे। निगम और बिजली कंपनी के अधिकारियों को सोलर सिस्टम लगाने के लिए लक्ष्य भी दिए जाएंगे। ये लोग शहर के व्यवसायिक, रहवासी, सामाजिक, शैक्षणिक व अन्य संगठनों के साथ बैठक कर जागरूकता फैलाएंगे।

इतनी सबसिडी मिलती है वर्तमान में

नेशनल सोलर रूफटाप पोर्टल पर सरकार सोलर सिस्टम लगाने पर निम्नानुसार सबसिडी देती है-

3 किलोवाट – 54 हजार

5 किलोवाट -72 हजार

6 किलोवाट – 81 हजार

10 किलोवाट – एक लाख 17 हजार

उपभोक्ताओं की संख्या सात लाख के आसपास, सोलर सिस्टम सात हजार भी नहीं

इंदौर में सोलर सिस्टम को लेकर जागरूकता का कितना अभाव है, यह इसी से समझा जा सकता है कि बिजली कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक शहर में घरेलू और व्यावसायिक कनेक्शनों की कुल संख्या 6 लाख 75 हजार 756 है, लेकिन सिर्फ 5937 घरों की छत पर ही सोलर सिस्टम लगे हैं। सोलर सिटी के रूप में कम से कम शहर की 20 प्रतिशत छतों पर सोलर सिस्टम स्थापित करने की योजना है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here