Home देश युद्धाभ्यास में लिए गुआम तट पहुंचे आईएनएस विराट और आईएनएस कदमत

युद्धाभ्यास में लिए गुआम तट पहुंचे आईएनएस विराट और आईएनएस कदमत

56
0

नई दिल्ली। भारत सहित क्वाड देशों अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान का चार दिवसीय नौसैनिक युद्धाभ्यास 26 से 29 अगस्त के बीच गुआम तट पर होगा। यह हाई वोल्टेज युद्धाभ्यास हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन की सैन्य गतिविधियों में तेजी को देखते हुए वैश्विक चिंता के बीच किया जा रहा है।
भारतीय नौसेना के अधिकारी विवेक माधवाल ने बताया कि इस युद्धाभ्यास में भारत के आईएनएस विराट और पनडुब्बी रोधी युद्धपोत आईएनएस कदमत अमेरिकी तट पर शनिवार को ही पहुंच चुके हैं, जहां जटिल अभ्यास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह युद्धाभ्यास चार देशों के बीच साझेदारी के मजबूत होने का परिचायक है। बताया जाता है कि इन देशों के बीच सहयोग को और विस्तार देने की संभावना तलाशने के लिए अगले दो तीन महीनों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के क्वाड देशों के नेताओं के साथ वाशिंगटन में व्यक्तिगत रूप से बैठक करने के आसार हैं।