Home छत्तीसगढ़ केवाईसी के नाम पर ठग ने खाते से उड़ाए 2 लाख…

केवाईसी के नाम पर ठग ने खाते से उड़ाए 2 लाख…

67
0

रायपुर। राजधानी रायपुर में सिम कार्ड का केवाईसी करवाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यह मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र के गायत्री नगर का है, जहां केवाईसी के नाम पर पीड़ित मनीष चंद्र कौशिक से 2 लाख की ठगी हुई है।
खम्हारडीह थाना पुलिस ने बताया कि गायत्री नगर निवासी मनीष चंद्र कौशिक को अज्ञात शातिर ठग ने फोन कर बीएसएनएल सिम का केवाईसी बहुत पुराना होने की बात कहते हुए पुनः केवाईसी कराने के जरूरत पड़ेगी कहकर झांसे में लिया। इसके लिए क्यूएस एप डाऊनलोड कर 10 हजार रुपए जमा करने कहा था।
एप डाउनलोड करने के बाद बाद शातिर ठग ने प्रार्थी को क्यूआर कोड भेजकर एसबीआई बैंक खाते से कई बार में 2 लाख 3 हजार रुपए निकाल दिए। शिकायत प्राप्त होते ही अज्ञात ठग के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धारा 420, 66 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।