Home हेल्थ शिशु संरक्षण माह : 24 से विशेष अभियान

शिशु संरक्षण माह : 24 से विशेष अभियान

278
0

बच्चों को विटामिन ए और आई.एफ.ए. सिरफ की खुराक दी जाएगी
रायपुर।
24 अगस्त से प्रारंभ होने वाले शिशु संरक्षण माह के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए आज रायपुर जिले में कलेक्टर के मार्गदर्शन में तथा जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस अभियान के तहत 24 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को अर्थात 24, 27 एवं 31 अगस्त तथा 3,7,14,17,21, 24 तथा 28 सितम्बर को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच विशंष अभियान चलाया जाएगा।
अभियान के तहत हितग्राहियों को इस प्रकार सेवांएं दी जायेगी। 6 माह से 5 वर्ष तक के आयु समूह के सभी बच्चों को आई.एफ.ए. सिरफ की खुराक 1 एमएल सप्ताह में दो बार दिया जाना है। 9 माह से 5 वर्ष तक के आयु समूह के समस्त बच्चों को विटामिन-ए सिरफ की खुराक दिया जाना है। जिसमें 9 माह से 1 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए का 1 एमएल एवं 1 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए का 2 एमएल का खुराक दिया जायेगा।
बच्चों का वजन लिया जायेगा। पोषण आहार के विषय में बच्चों की आयु के अनुरूप आहार की जानकारी दी जाएगी। आंगनबाड़ी स्थित सत्रों में संपूरक पोषण आहार की सेवाओं को हितग्राहियों की पात्रता व पोषण तत्वों की आवश्यता अनुरूप उपलब्ध कराए जाएगा तथा अति गंभीर कुपोषित बच्चों जो एस.ए.एम. की श्रेणी में है, उन्हे चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केन्द्रों में आहार प्रदान करने के साथ संक्रमण से बचाव एवं उपचार हेतु भर्ती किया जाएगा।
शिशु संरक्षण माह के तहत परिवार भ्रमण के दौरान हितग्राही का परामर्श भी किया जायेगा। कोविड-19 के वर्तमान स्थिति में भी गर्भवती माताओं एवं बच्चों को शिशु संरक्षण माह से संबंधित सेवायें प्रदान करना जारी रहेगा। फिजिकल डिस्टेन्सिंग तथा हेन्ड हाइजिन का पालन किया जायेगा।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगमों के जोन कमिश्नर, कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित फिल्ड के अधिकारी उपस्थित रहे।