Home Uncategorized विक्रम महोत्सव में 1 से 6 अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय पौराणिक फिल्म महोत्सव...

विक्रम महोत्सव में 1 से 6 अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय पौराणिक फिल्म महोत्सव का होगा आयोजन

9
0

 उज्जैन
 मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में एक मार्च से विक्रम उत्सव शुरू हो रहा है, यह उत्सव 9 अप्रैल तक चलेगा. उज्जैन में 9 अप्रैल को महाकाल शिव ज्योति अर्पणम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रामघाट पर 25 लाख दीपक जलाकर दीपावली मनाई जाएगी. इसे लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई हैं. ग्वालियर की तर्ज पर उज्जैन में भी बड़ा विक्रम व्यापार मेला लगेगा.

धार्मिक नगरी उज्जैन में एक महीने से भी ज्यादा विक्रम उत्सव मनाया जाएगा, 1 मार्च से इसकी शुरुआत हो जाएगी. इसी कड़ी में 8 मार्च को फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी की उज्जैन में शिव पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति होगी. इस संबंध में उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि विक्रम उत्सव को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उज्जैन में विक्रम उत्सव के तहत एक बड़े व्यापार मेले का भी आयोजन किया जा रहा है.

विक्रम मेले में होगा खास
उज्जैन में आयोजित होने वाले विक्रम उत्सव मेले को लेकर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि इस मेले में हथकरघा, उज्जैन की स्थानीय कलाकारी को विशेष रूप से लोगों के बीच रखा जाएगा. इस मेले में भैरवगढ़ प्रिंट का भी स्टॉल लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि ग्वालियर मेले की तर्ज पर उज्जैन में बड़ा मेला आयोजित किया जा रहा है. इस मेले में देशभर के व्यापारी हिस्सा लेंगे. विक्रम व्यापार मेले के आयोजन को लेकर जगह चिन्हित की जा रही है.

अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का होगा आयोजन
उज्जैन कलेक्टर कुमार नीरज कुमार सिंह ने बताया कि 1 से 6 अप्रैल तक उज्जैन में त्रिवेणी सभाग्राम अंतरराष्ट्रीय पौराणिक फिल्म महोत्सव भी मनाया जाएगा. इस अंतरराष्ट्रीय पौराणिक फिल्म महोत्सव में दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, एशिया के कई देशों की पौराणिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. इसी कड़ी में देश के प्रख्यात कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति भी दी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here