Home Uncategorized किडनी देकर बेटे को दोबारा जीवन दिया, 70 वर्षीय पिता ने दी...

किडनी देकर बेटे को दोबारा जीवन दिया, 70 वर्षीय पिता ने दी अपनी किडनी

12
0

जबलपुर
किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे अपने बेटे का जीवन बचाने के लिए 70 वर्षीय पिता आगे आए। अपनी किडनी देकर बेटे को दोबारा जीवन दिया। इनके किडनी रिट्रीवल और किडनी ट्रांसप्लांट की सफल सर्जरी दमोहनाका स्थित बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हास्पिटल में हुई। सर्जरी के बाद बेटा और पिता दोनों स्वस्थ्य है।

एक भाई और एक बहन की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी
34 वर्षीय शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि उसके एक भाई और एक बहन की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है। परिवार का वहीं एकमात्र सहारा है। पिछले महीने उल्टियां होने और शरीर में सूजन आने पर परिजन उसे लेकर मेट्रो अस्पताल गए। जहां नैफ्रोलाजिस्ट डा विशाल वडेरा ने जांच के बाद बताया कि उसकी दोनों किडनी खराब है।

किडनी ट्रांसप्लांट को ही एकमात्र बताया उपाय
जीवन रक्षा के लिए सर्जन डा राजेश पटेल ने किडनी ट्रांसप्लांट को ही एकमात्र उपाय बताया। इस पर वृद्ध पिता ने किडनी देने का निर्णय किया। डा. वडेरा और डा. पटेल की टीम ने सफल ऑपरेशन किया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार किडनी रिट्रीवल के बाद पिता और किडनी ट्रांसप्लांट के बाद बेटा भी स्वस्थ्य है। दोनों के स्वास्थ्य होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here