Home Uncategorized जल्द ही प्रदेश सरकार सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मोबाइल...

जल्द ही प्रदेश सरकार सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मोबाइल मेडिकल यूनिट करने जा रही शुरू

16
0

विदिशा.
प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बताया कि अस्पतालों में उपचार कराने जब बुजुर्ग पहुंचते हैं तो उन्हें लंबी-लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता है। अब इसके लिए पर्चा बनवाने से लेकर दवा वितरण केंद्र तक में अलग से काउंटर शुरू किए जाएंगे, जिससे बुजुर्गों को अधिक देर तक खड़ा नहीं रहना पड़े।

आदिवासी बहुल गांवों में शुरू मोबाइल मेडिकल सेवा
राज्य मंत्री पटेल गुरुवार को गुरुवार को शहर में एक भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। नईदुनिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू करने जा रही है, जो प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत संचालित की जाएगी।

शुरुआती दौर में इसका लाभ अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों को मिलेगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। पटेल ने कहा कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन मन योजना शुरू की। अभी तक इस योजना के तहत पीने का साफ पानी, पोषण, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य सफाई आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here