Home छत्तीसगढ़ इस जिले में मदिरा प्रेमियो ने गटक ली 138 करोड़ की शराब…

इस जिले में मदिरा प्रेमियो ने गटक ली 138 करोड़ की शराब…

22
0

बेमेतरा.
जिले के शराबियों ने सत्र 2023-24 क दौरान 138 करोड़ का शराब गटक लिए हैं। जिलमें प्रति माह 10 करोड़़ से आधक का शराब का खपत हो रही है। जिले के वित्तीय सत्र के लिए 185 करोड़ का राजस्व शराब से प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया गया है। जानकारी हो कि जिले के चारों ब्लॉक में संचालित 10 शराब दुकानों में जारी सत्र में अभी तक 138 करोड़ 33 लाख का शराब बिक चुका है। जिले में प्रति माह करीब 35 करोड़ का शराब जिले के शराबी गटक रहे हैं। गत सत्र की अपेक्षा जिले में शराब की बिक्री में 20 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है।

सूत्रों के अनुसार जिले के बेमेतरा, साजा, बेरला, नवागढ़, थान खम्मरिया, परपोड़ी, टेमरी, मारो, दाढ़ी, देवकर के शराब दुकान में प्रतिदिन एक करोड़ 10 लाख की शराब बिकती है। जिसमें सबसे अधिक उठाव बेरला में है जहां पर प्रतिदिन 27 लाख की बिक्री है, इसके बाद नवागढ़ में शराब का उठाव है।अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर माह के दौरान जिले के शराब दुकानों में शराब का बिक्री का आंकड़ा 34 से 35 करोड़ तक पहुंच गया है। विभाग के अनुसार इन तीन महीने में राजस्व पूर्व की अपेक्षा अधिक होने लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here