Home राजनीति पश्चिम बंगाल की सभी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, कांग्रेस की...

पश्चिम बंगाल की सभी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, कांग्रेस की उम्मीदों पर फिरेगा पानी!

54
0

कोलकाता
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का मुद्दा अभी फंसा हुआ है लेकिन इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने फैसला किया है कि पार्टी पश्चिम बंगाल की सभी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. राज्य में लोकसभा की 42 सीटें हैं. टीएमसी बहरामपुर सीट पर भी अपने उम्मीदवार उतारेगी, जहां से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं.

मुर्शिदाबाद में पार्टी के बड़े नेताओं की मीटिंग में यह फैसला किया गया है. अधीर रंजन चौधरी की बहरामपुर सीट भी इसी जिले में है. टीएमसी की तरफ से यह ऐलान ऐसे समय में किया गया है जब इंडिया गठबंधन का हिस्सा होने के नाते कांग्रेस के साथ टीएमसी के गठबंधन की संभावना है.
 
मुर्शिदाबाद जिले में तीन लोकसभा सीटें हैं – जंगीपुर, बहरामपुर और मुर्शिदाबाद. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने बहरामपुर सीट जीती, वहीं टीएमसी को बाकी दो सीटें मिलीं. अब टीएमसी ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी राज्य की 42 सीटों में से दो कांग्रेस को देने को तैयार है. हालांकि, राज्य कांग्रेस नेतृत्व और भी ज्यादा सीटों की मांग कर रहा है.

ममता बनर्जी भी पार्टी नेताओं के फैसले से सहमत
सूत्रों का कहना है कि टीएमसी नेतृत्व ने आज मुर्शिदाबाद जिला के नेताओं के साथ पार्टी की एक महत्वपूर्ण आंतरिक बैठक में यह स्पष्ट कर दिया कि पार्टी सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. आज शाम सीएम ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर बैठक आयोजित की गई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मुर्शिदाबाद के नेताओं के फैसले पर सहमति जताई है और स्पष्ट किया है कि पार्टी का कांग्रेस के साथ इस मुद्दे पर रुख साफ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here