Home विदेश US: न्यू हैंपशायर में ट्रंप बनाम निक्की हेली के बीच होगा मुकाबला

US: न्यू हैंपशायर में ट्रंप बनाम निक्की हेली के बीच होगा मुकाबला

10
0

वाशिंगटन.

आयोवा कॉकस के मतदान में जीत दर्ज करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थक उत्साहित हैं। अब उनकी निगाहें न्यू हैंपशायर में होने वाले कॉकस चुनाव पर लगी हैं। अब खबर आ रही है कि न्यू हैंपशायर में डोनाल्ड ट्रंप और निक्की हेली के बीच ही टक्कर हो सकती है क्योंकि रोन देसांतिस न्यू हैंपशायर कॉकस के चुनाव से नाम वापस लेने पर विचार कर रहे हैं। रोन देसांतिस दरअसल साउथ कैरोलिना कॉकस के लिए होने वाले चुनाव पर ही फोकस करना चाहते हैं।

न्यू हैंपशायर में 23 जनवरी को मतदान होना है। एक ताजा पोल में दावा किया जा रहा है कि न्यू हैंपशायर में डोनाल्ड ट्रंप और निक्की हेली के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है क्योंकि पोल के अनुसार, दोनों को राज्य में 40-40 फीसदी वोट मिल सकते हैं। न्यू हैंपशायर के गवर्नर क्रिस सुनुनु निक्की हेली का समर्थन कर रहे हैं, ऐसे में राज्य में ट्रंप को जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। डोनाल्ड  ट्रंप ने 15 जनवरी को हुए आयोवा कॉकस के चुनाव में जीत दर्ज की थी और उन्हें 51 प्रतिशत वोट मिले थे। रोन देसांतिस को 21 प्रतिशत और निक्की हेली को 19 प्रतिशत लोगों ने वोट किया था। विवेक रामास्वामी, जो अब राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हो चुके हैं, उन्हें 7 फीसदी मतों से संतोष करना पड़ा था। हाल के दिनों में निक्की हेली की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। न्यू हैंपशायर में जहां वह ट्रंप पर भारी पड़ सकती हैं, वहीं साउथ कैरोलिना उनका अपना राज्य है, जहां से वह दो बार गवर्नर रह चुकी हैं। यही वजह है कि ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से दावेदारी हासिल करने के लिए निक्की हेली की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। रोन देसांतिस को लेकर कहा जा रहा है कि उनके पास फंड की कमी है और न्यू हैंपशायर में उनके बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद भी बहुत कम है। ऐसे में वह साउथ कैरोलिना पर फोकस कर रहे हैं।

निक्की हेली का दावा- वही जो बाइडन को हरा सकती हैं
निक्की हेली खुद दावा कर रही हैं कि वह रिपब्लिकन पार्टी की इकलौती उम्मीदवार हैं जो डेमोक्रेट पार्टी के जो बाइडन को पटखनी दे सकती हैं। साथ ही वह मतदाताओं को डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच होने वाले संभावित टकराव को लेकर भी सावधान कर रही हैं। उनका कहना है कि एक बार फिर इन नेताओं के बीच की टक्कर में धांधली और अराजकता देखने को मिल सकती है और नतीजा भी किसी की भी तरफ जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here