Home छत्तीसगढ़ आबकारी उड़नदस्ता टीम ने महापल्ली की पुष्पा सतनामी को 20 लीटर महुआ...

आबकारी उड़नदस्ता टीम ने महापल्ली की पुष्पा सतनामी को 20 लीटर महुआ शराब रखने के जुर्म में भेजा जेल

140
0

रायगढ से सुशिल पांडेय की रिपोर्ट
रायगढ ।
कलेक्टर भीम सिंह एवं सहायक आयुक्त आबकारी प्रकाश पाल के सख्त दिशानिर्देश के तहत आबकारी उड़नदस्ता टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।
शनिवार को आबकारी उडनदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली की कल 15 अगस्त को शराब दुकान बंद होने के कारण महुआ शराब बेचने के लिए महापल्ली की पुष्पा नेताम भारी मात्रा में महुआ शराब अपने घर में रखी है।। मुखबिर की सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल आबकारी उड़नदस्ता टीम द्वारा चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम महापल्ली निवासी पुष्पा सतनामी के घर छापामार कार्यवाही की गई कारवाही के दौरान पुष्पा के घरवाले शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रयास कर रहे थे परंतु आबकारी टीम एवं गवाहों के समझाइश के बाद पुष्पा के घर की तलाशी में उसके शयनकक्ष से 20 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा34(1)(क) 34(2) 40(ए)एवं 59 (क) के तहत गैर जमानती अपराध करने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया.. न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया ।।
उक्त कार्यवाही आबकारी उडनदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई.. हमराह स्टाफ में नगर सैनिक कन्हैया साहू धर्मेंद्र साव एवं महिला सैनिक उर्सेला एक्का एवं सरोज कवंर उपस्थित रहे।। आबकारी उडनदस्ता टीम ने बताया है कि अवैध शराब के विरुद्ध यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।