Home Uncategorized SSB के नए महानिदेशक बने IPS अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी

SSB के नए महानिदेशक बने IPS अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी

11
0

नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को सशस्त्र सीमा बल (SSB) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। सरकार ने इस बारे में एक आदेश जारी कर बताया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 30 नवंबर, 2025 यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक की अवधि के लिए एसएसबी के महानिदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। मालूम हो कि एसएसबी नेपाल और भूटान के साथ लगी भारत की सीमाओं की रक्षा करती है।

उत्तर प्रदेश कैडर के 1990 बैच के IPS हैं चौधरी

उत्तर प्रदेश कैडर के 1990 बैच के IPS अधिकारी चौधरी फिलहाल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जनरल विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। इस माह की शुरूआत में ही रश्मी शुक्ला को उनके कैडर राज्य महाराष्ट्र में वापस भेज दिया गया था, तभी से ही सशस्त्र सीमा बल का शीर्ष पद खाली पड़ा था। शुक्ला को महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here