बेमेतरा.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 25 जनवरी को बेमेतरा जिले के दौरे पर आने वाले हैं। वे सीएम बनने के बाद पहली बार बेमेतरा जिले के दौरे पर आ रहे हैं। नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम ढनढनी में एक दिवसीय जूनी सरोवर मेला का आयोजन होगा। इसी कार्यक्रम में वे हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम को लेकर बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता, एएसपी पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की समेत अन्य अधिकारियों ने मेला स्थल का निरीक्षण किया।
यहां पर हेलीपैड, मंच, कार्यक्रम स्थल, मेला परिसर, पार्किंग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने दिशा निर्देश दिए। बता दें कि यहां हर साल 17 जनवरी से 25 जनवरी तक छेर-छेरा पुन्नी के अवसर पर श्रीमद्भागवत महापुराण और विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। मेले के स्थल पर सरोवर के उत्तर-पश्चिम में बूढ़ा महादेव का मंदिर है। बूढ़ा महादेव के पश्चिम में यज्ञ स्थल है। यज्ञ स्थल के दक्षिण में ज्योति कक्ष व मंच है। जूनी मेला का परिसर 14 एकड़ में फैला हुआ है। इस मेले में लाखों की संख्या में लोग शामिल होते है। इस मेले में स्थानीय नवागढ़ विधायक व खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल समेत जिले के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।