युवाओं की टोली ने प्रकृति संरक्षण की दिशा में मुंगेली जिले की बदली तस्वीर, हरियाली अभियान के पांच वर्ष पूर्ण होने पर पौधरोपण व केक काट किया खुशी का इजहार।
मुंगेली/ पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसाइटी मुंगेली के द्वारा चलाए जा रहे अभियान “हरियर मुंगेली-सुग्घर मुंगेली” के आज सफलतम 5 वर्ष पूर्ण होने पर संस्था के द्वारा वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम बी आर साव स्कूल मैदान में पीपल, बरगद, नीम, आंवला, कदम, बाकुल, स्पेथोडीयम आदि के 50 पौधों का रोपण कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्री गार्ड लगाया गया साथ ही पौधारोपण के पांच वर्ष पूरे होने की खुशी में केक काट लोगों को पौधरोपण हेतु प्रेरित किया गया। पौधरोपण में उपस्थित जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने स्टार्स ऑफ टुमॉरो के युवाओं की तारीफ करते हुवे कहा कि एक वृक्ष लगाना कई संतानों के बराबर होता है इसलिए पौधों का संरक्षण करना हम सब का नैतिक दायित्व है, हम सभी जब इस कार्य में लगेंगे तो सरकार की मंशा के अनुरूप पौधारोपण के परिणाम मिलेंगे। जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास ने कहा कि हमें पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ पौधारोपण कर उन्हें वृक्ष बनाने तक ध्यान रखना होगा ताकि आने वाला भविष्य सुरक्षित रह सके। जिला पुलिस अधीक्षक डी आर आँचला ने मुंगेली जिले में हरियाली लाने शुरू किए अभियान के लिए युवाओं के सतत प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर मुंगेली जिला कलेक्टर अजीत वसंत, जिला सीईओ रोहित व्यास, जिला पुलिस अधीक्षक डी आर आंचला, जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय, नगर पालिका छाया अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी, व्यापार मेला आयोजन समिति के संरक्षक प्रवीण वैष्णव, आंनद देवांगन, स्वप्निल साहू, अशोक सोनी, मत्स्य आयोग के सदस्य प्रभु मल्लाह, पार्षद संजय सिंह साधु, रोहित शुक्ला, श्रीनिवास सिंह, राजशेखर यादव जिले के सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के साथी के साथ संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, आकाश परिहार, सतपाल मक्कड़, दिनेश गोयल, गोखलेश सिंह, आशीष सोनी, गौरव जैन, दीपक जैन, मुकेश पांडेय, श्रेणिक पारख, कोमल चौबे, सूरज मंगलानी, अनीश जैन, विकास जैन, देवशंकर श्रीवास्तव, हरिओम सिंह, आशीष सिंह, राहुल साहु, अंकित सिंह, टीपू खान, नागेश साहू, राहुल मल्लाह, चित्रकान्त सिंह, वैभव ताम्रकार, पवन यादव, सुनील वाधवानी, पप्पू शर्मा, रवि साहू, संतोष जांगड़े सहित पर्यावरण प्रेमी और संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।