Home Uncategorized दिव्यांगजन सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रदेश को प्रथम पुरूस्कार

दिव्यांगजन सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रदेश को प्रथम पुरूस्कार

12
0

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कृषक जगत समूह की वार्षिक डायरी का किया विमोचन

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कृषक जगत समूह की वार्षिक डायरी वर्ष 2024 का विन्ध्य कोठी पर विमोचन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को सुनील गंगराड़े ने समूह द्वारा आरंभ की गई पत्रिका "ग्लोबल एग्रीकल्चर" की प्रति भी भेंट की।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रदेश को प्रथम पुरूस्कार

अवार्ड की प्रति मंत्री कुशवाह को भेंट की

भोपाल

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह से मंत्रालय में नि:शक्तजन आयुक्त संदीप रजक ने मुलाकात की। मंत्री कुशवाह को रजक ने मध्यप्रदेश में दिव्यांगजन सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा मध्यप्रदेश को वर्ष 2023 के लिए प्रदान किये गये प्रथम पुरूस्कार की प्रति भेंट की।

मंत्री कुशवाह ने प्रदेश में दिव्यांगजन के लिए बेहतर वातावरण निर्माण के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज के अभिन्न अंग है। इन्हें बेहतर वातावरण और अवसर प्रदान करना शासन और समाज दोनों की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाएं। साथ ही दिव्यांगजन कल्याण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों में गति लायें।

बालिकाओं को तकनीकी शिक्षा देने कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के बीच एमओयू 18 जनवरी को

भोपाल

मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल 12 जिलों में शासकीय आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के माध्यम से बालिकाओं को विज्ञान, तकनीकी, इंजीनियरिंग, गणित एवं सॉफ्ट स्किल से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण देने के लिये कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के बीच 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे संभागीय आईटीआई गोविंदपुरा में एमओयू किया जाएगा। कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल और अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड शैलेन्द्र शर्मा की उपस्थिति में एमओयू होगा।

टेटवाल युवा दिवस एवं मकर सक्रांति पर आईटीआई में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे। साथ ही संभागीय आईटीआई भोपाल में गत 15 जनवरी को लगे रोजगार मेले में चयनित कुछ उम्मीदवारों को ऑफर लेटर भी देंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here