Home Uncategorized नगर निगम ने सुलभ इंटरनेशनल पर लगाया 55 हजार का अर्थदंड

नगर निगम ने सुलभ इंटरनेशनल पर लगाया 55 हजार का अर्थदंड

27
0

रायपुर

सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन द्वारा संचालित सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की सफाई व रख-रखाव में लापरवाही पाए जाने पर नगर निगम ने 55 हजार रूपए का अर्थदंड लगाया है, वहीं जोन 02 में व्यावसायिक प्रतिष्ठान द्वारा सड़कों में पानी बहाने व गंदगी फैलाने पर दुकान सील करने की कार्यवाही जोन कमिश्नर द्वारा की गई है।

जोन 05 कमिश्नर श्री सुशील चौधरी व उनकी टीम द्वारा सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आगेर्नाइजेशन द्वारा संचालित मंगल बाजार, सखाराम दुबे, डंगनिया व लाखे नगर सुलभ शौचालयों का भी आज औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें मंगल बाजार के गली नंबर 05 में संचालित शौचालय में केयर टेकर अनुपस्थित पाए जाने पर 15 हजार रुपए का दंड, गली नंबर 10 के शौचालय में बदबू एवं अत्यधिक गंदगी पाए जाने पर 10 हजार रुपए, सखाराम दुबे स्कूल स्थित सुलभ शौचालय के सीटों में गंदगी व डस्टबिन में कचरा जाम पाए जाने पर 10 हजार रुपए, डंगनिया सुलभ शौचालय परिसर में गंदगी व समुचित सफाई न होने व जगह-जगह कचरा पाए जाने पर 10 हजार रुपए व लाखे नगर सुलभ शौचालय में बाल्टी, मग, हैंडवाश जैसी आवश्यक व्यवस्था न होने पर 10 हजार रुपए का दंड आरोपित किया गया है। जोन कमिश्नर ने इन स्थलों पर तत्काल व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश मौके पर ही दिए गए।

जोन क्र. 02 के कमिश्नर श्री आर.के. डोंगरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया सहित पूरी टीम सड़कों में गंदगी फैलाने वालों पर कार्यवाही करने आज भी निकली। इस दौरान एम.जी. रोड  में मुंबई सिगड़ी डोसा एवं पाव भाजी प्रतिष्ठान को सड़क पर पानी बहाते व चारों ओर गंदगी फैलाते पाए जाने पर इस दुकान को सील कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here