Home Uncategorized कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने रामलला के स्वागत में मंदिरों के साथ...

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने रामलला के स्वागत में मंदिरों के साथ सरकारी कार्यालयों में भी सफाई अभियान शुरू

13
0

भोपाल
22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। इसे पूरे देश में उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है। मंदिरों में स्वच्छता अभियान समेत कई गतिविधियां आयोजित होगी। इसी कड़ी में मंगलवार को भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में अन्य अधिकारियों के साथ स्वच्छता अभियान चला कर साफ-सफाई की।

उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यालयों और परिसर को स्वच्छ रखने के निर्देश दिये। साथ ही जिले के सभी नागरिकों से भी अपील की कि वे भी अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दें। इस दौरान एडीएम हरेन्द्र नारायण,डिप्टी डीईओ रविशंकर राय सहित कलेक्टर कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बता दें इससे एक दिन पहले कलेक्टर ने  22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के स्थापना के संबंध में भोपाल जिले के प्रमुख मंदिरों के धर्मगुरुओं के साथ बैठक लेकर 16 जनवरी से लेकर प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक जिले के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने, मंदिरों पर रोशनी दीप-प्रज्ज्वलन करने, रामायण पाठ, भजन कीर्तन, प्रसाद वितरण एवं प्रभात फेरी निकालने संबंधी विषयों पर की चर्चा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here