Home Uncategorized सालीचौका नकली खाद को लेकर विभाग की चुप्पी खड़े करती सवाल

सालीचौका नकली खाद को लेकर विभाग की चुप्पी खड़े करती सवाल

27
0

किसान सभा ने सौपा जांच कार्यवाही हेतु ज्ञापन
नरसिंहपुर

सालीचौका नरसिंहपुर, जिले में धड़ल्ले से बिक रहे नकली खाद ने कहीं न कहीं अन्नदाताओं की मुश्किलें बढ़ा दी। अपनी खून पसीने की कमाई से नरसिंहपुर जिले का अन्नदाता नकली खाद खरीद रहा है इसका खुलासा तब हुआ जब नर्मदापुरम (होशंगाबाद) बनखेडी के किसानों ने एक खाद व्यापारी से खाद लिया तो वह नकली निकला।

जिसके बाद किसानों की शिकायत पर नर्मदापुरम बनखेडी कृषि विभाग की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने दो लोगों पर एफआईआर दर्ज की दोनों खाद कारोबारी नरसिंहपुर की तहसील गाडरवारा ब्लाक चीचली के सालीचौका से सम्बंधित बताये जा रहे है। ताजुब्ब की और अनोखी बात यह है कि उक्त घटना 2माह पूर्व की है।
और खाद सालीचौका में निर्मित और परिवहन होता पाया गया इसके बाबजूद भी यहां के कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी और उनके अधीनस्थ कर्मियों ने उक्त घोटाले में कोई ठोस कार्यवाही नही की।

न ही मीडिया और कृषकों को उक्त सम्बन्ध में कोई सतर्कता और लाभप्रद सूचना प्रदान की। कही ऐसी तो नही की नकली खाद के निर्माताओ,पैकिंग, परिवहन और विकेताओ के साथ कृषि विभाग के अधिकारी भी कुछ बहती गंगा में हाथ धो रहे हो। बनखेडी में कार्यवाही को  एक माह बीत चुका न तो नकली खाद कारोबारी की गिरफ्तारी हुई और न ही प्रशासन की कार्यवाही किसी मुकाम तक पहुंची। दोनों नकली खाद सप्लायरों पर कार्यवाइयों क्यो नही की गई और नही  गिरफ्तारी की गई।

इसी मांग को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी मध्यप्रदेश किसान सभा ने नकली खाद्य कारोबारी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नरसिंहपुर कलेक्टर के नाम सालीचौका उपथाना  प्रभारी को सोपा ज्ञापन गया और जुम्मेदार कृषि विस्तार अधिकारी और उनके सहयोगियों से जांच और प्रतिवेदन देने की बात कही गई हैं। मध्य प्रदेश किसान सभा गाडरवारा द्वारा कलेक्टर एवं चौकी प्रभारी के नाम सालीचौका चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।

उल्लेखनीय हैं कि   बिगत दिनों नरसिंहपुर जिले से लगे नर्मदापुरम जिले के  बनखेड़ी तहसील अंतर्गत ग्राम भाट पिपरिया एवं उमरधा ग्राम के लोगों ने एक बगैर नंबर के पिक अप वाहन से गांव गांव पहुंचाकर नकली डी ए पी खाद की बिक्री करते हुए पकड़ा गया था ।

नकली डी ए पी खाद एक पिक अप वाहन में किसी राजकुमार  नामक ड्राइवर द्वारा सालीचौका निवासी किसी हर्ष गुप्ता नामक व्यक्ति द्धारा जिसका मोबाइल नंबर को दर्ज कराते हुए बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम निवासी जितेंद्र भार्गव एवं किसानों द्धारा ग्राम भाट पिपरिया एवं उमरधा जिला नर्मदापुरम में पकड़ा जिसके नकली होने की शिकायत वरिष्ठ अधिकारी को की गई जिसमें वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी द्धारा पंचनामा तैयार करते हुए जपती बनाकर जांच हेतु सैंपल दिनांक  29/11/2023 को लेकर जांच में लिया गया।

चूंकि आरोपी नरसिंहपुर जिले के सालीचौका से जुड़े होने के कारण जिले में चल रहे नकली खाद बनाने वाले रैकेट का पर्दाफाश कर जिला प्रशासन से कार्यवाही की अपेक्षा ज्ञापन के माध्यम से की गई है। उक्त सैंपल की जांच में पकड़ा गया डी ए पी नकली साबित हुआ है। जिसका पंचनामा एवं जांच रिपोर्ट की छायाप्रति ज्ञापन के साथ संलग्न की गई है।

नकली खाद की अवैध तरीके से बिना लाइसेंस की बिक्री सालीचौका गाडरवारा एवं नर्मदापुरम के बनखेड़ी तहसील में भारी मात्रा में हुई होगी जिससे उक्त नकली खाद निर्माताओं के रैकेट से किसानों की लागत लगने के बाद भी फसल में गुणवत्ता पूर्ण खाद न मिलने से कई लाखों के उत्पादन पर भारी नुकसान पहुंचा होगा।
 ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त ड्राइवर एवं हर्ष गुप्ता नामक व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाकर उनके माध्यम से नकली खाद निर्माता उनके गो डाउन एवं नकली खाद बिक्रेताओ तक पहुंचा जा सकता है, निष्पक्ष कार्यवाही की जावे।

मध्य प्रदेश किसान सभा गाडरवारा आरोपियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर नकली खाद के निर्माण करने वाले एवं गांव गांव एवं दुकानों से वितरण करने वालो को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की मांग करती है। आरोपी राजनैतिक पहुंच वाले हो सकते हैं किसी भी कीमत पर किसानों को बर्बाद कर लूट करने बालों को बख्शा न जावे अन्यथा की स्थिति में किसान सभा किसानों के साथ जनांदोलन करने मजबूर होगी जिसकी जबाबदारी प्रशासन की होगी। किसान हित में तत्काल कार्यवाही करने की अपेक्षा प्रशासन से की है। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में जगदीश पटेल, देवेंद्र वर्मा, जितेंद्र भार्गव, नरेंद्र वर्मा, गंगाराम बघेले,लीलाधर वर्मा , नीरज कुमार पटेल मौजूद रहे।

इनका कहना
जल्द से जल्द कार्यवाही और पतासाजी के साथ दुकानों पर सतत निरीक्षण किया जाये तो शायद कुछ स्तर तक  कृषकों में राहत महसूस हो।
जगदीश पटेल, किसान नेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here