Home Uncategorized दो दिवसीय मकर संक्रांति महोत्सव का शुभारंभ, सूर्य को अर्घ्य देकर प्रारंभ...

दो दिवसीय मकर संक्रांति महोत्सव का शुभारंभ, सूर्य को अर्घ्य देकर प्रारंभ हुआ संक्रांति महोत्सव : मंत्री श्री सारंग

17
0

भोपाल

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के मुख्य आतिथ्य में दो दिवसीय मकर संक्रांति महोत्सव अंतर्गत काईट फेस्टिवल का शुभारंभ मोतीलाल नेहरू परेड ग्राउण्ड में किया गया। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व का हमारे देश में विशेष महत्व है। आज से सूर्य उत्तरायण में होंगे और हमें तेज और शक्ति प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में हर ऋतु का स्वागत धूम-धाम से किया जाता है। ऋतु परिवर्तन वैज्ञानिक महत्व से भी जुड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि 21वी सदी भारत की सदी है। हमारी संस्कृति विश्व को दिशा दिखाने का कार्य करेगी। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को सनातन संस्कृति से जोड़ कर रखना है, इसे सहेज कर रखना होगा।

सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मकर संक्रांति का महत्व समझाते हुए सभी को पर्व की बधाई दीं। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने दो दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने रामदरबार का पूजा-अर्चन कर सूर्य को अर्घ्य देकर मकर संक्रांति महोत्सव का शुभारंभ किया। अतिथियों ने भी पतंग उड़ाई। इस अवसर पर पर्यटन पर आधारित कैलेण्डर का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।

मकर संक्रांति महोत्सव कार्यक्रम में काइट फेस्टिवल अंतर्गत गुजरात से आये कलाकारों के द्वारा बड़े आकर की विशेष ज्वाइंट काइट को हवा में उड़ाया गया, जिनका आकर 5 से 25 फीट तक था, जो आसमान में लहरा रही थी। इनमें विभिन्न कार्टून एवं आकृतियों की पतंग प्रोफेशनल द्वारा उड़ाई गईं। पतंग उड़ाने के शौक़ीन लोगों के लिए कार्यक्रम स्थल पर पतंग और डोर उपलब्ध थी, कुशल प्रशिक्षक ने पतंग उड़ाने के गुर सिखाये। कार्यक्रम में श्री हनुमंत ध्वज पताका ग्रुप द्वारा महाराष्ट्रीयन ढोल की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। महोत्सव में मलखंब के खिलाड़ियों द्वारा मनमोहक मलखंब का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम स्थल पर स्व-रोजगार से जुड़ी महिला उद्यमी, महिला स्व-सहायता समूह के उत्पादों के साथ शहर के अन्य स्टार्टअप आदि के स्टॉल भी लगाये गये हैं। इसी के साथ स्थल पर तिल-गुड़ स्पेशल फ़ूड फेस्ट तथा स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गये हैं।

इस अवसर पर विधायक श्री भगवान दास सबनानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामकुमार नवरंग गुर्जर, नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी, आयुक्त नगर निगम श्री फ़्रेंक नोबल सहित गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में बच्चे एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here