Home Uncategorized मध्य प्रदेश के मुरैना के कोतवाली थाना पुलिस ने 10 साल से...

मध्य प्रदेश के मुरैना के कोतवाली थाना पुलिस ने 10 साल से चल रहा था फर्जी रजिस्ट्रार कार्यालय, अब पकड़ा, तीन गिरफ्तार

8
0

मुरैना
मध्य प्रदेश के मुरैना के कोतवाली थाना पुलिस ने एक फर्जी रजिस्ट्रार कार्यालय पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि यह फर्जी ऑफिस 10 साल से चल रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार कुलदीप दुबे के पास कुछ दिन पहले नामांतरण का एक मामला सामने आया था नामांतरण के दौरान खुलासा हुआ कि  यह रजिस्ट्री फर्जी लिखी गई है। फर्जी रजिस्ट्रार कार्यालय का संचालन संजीव कुलश्रेष्ठ नाम का युवक कर रहा था।

तहसीलदार कुलदीप दुबे का कहना है कि उनके पास कई दिनों से फर्जी ऑफिस की लगातार शिकायत आ रही थीं।  इन शिकायतों को कलेक्टर के संज्ञान में भी लाया गया। शहर के गोपालपुर में यह फर्जी रजिस्ट्रार कार्यालय संचालित हो रहा था कोतवाली पुलिस ने जब छापा मारा तो मौके से इस फर्जीबाड़े का मुख्य आरोपी भाग गया पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। छापेमारी में 41 रजिस्ट्रियां और उप पंजीयक से लेकर अन्य अफसरों के नाम की 20 सील जप्त की गई हैं। पुलिस ने कमरे से सब रजिस्ट्रार कार्यालय से रिकॉर्ड के वर्ष 2014 और 2009 की अंगुष्ठ पंजी भी जप्त की पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here