कलेक्टर ने दी समझाईस नही मानने पर होगी कार्यवाही
डिंडोरी
डिंडोरी सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर आम नागरिकों को जागरूक करने सड़क पर उतरे कलेक्टर एडिशनल एसपी यातायात प्रभारी सीएमओ एवं अन्य अधिकारी आज सुबह शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय से अवंती बाई चौक तक का किया भ्रमण। इस दौरान मुख्य मार्ग के किनारे खड़ी गाड़ियों के लिए भी कलेक्टर महोदय ने आदेश किया है कि इनसे टैक्स वसूला जाए और जो लंबे समय से क्षतिग्रस्त गाड़ियां खड़ी हुई है .
उन्हें नोटिस देकर यथा उचित स्थान पर पहुंचाया जाए साथी में मुख्य मार्ग के किनारे दुकानों पर गुटका बेकने वालों को भी समझाइस दी।और रोड किनारे फुटपाथ पर दुकानें लग रही है।उन्हें पीछे करने की बात कही इसी तरीके से बस स्टैंड और उसके आगे भी दुकानों में जो की बढ़ाई गई है उन्हें अलग करने की बात कही मुख्य मार्ग से अंदर जाने वाली सभी मार्गो पर ब्रेकर लगाने के लिए नगर परिषद और यातायात विभाग को साथ में कार्य करने की बात कही जिससे किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पडे ।