Home छत्तीसगढ़ हरियाली पर्व के सुअवसर पर देवालय की साफ-सफाई कर त्यौहार मनाने की...

हरियाली पर्व के सुअवसर पर देवालय की साफ-सफाई कर त्यौहार मनाने की तैयारी किया गया

73
0

सराईपाली जीत तिवारी की रिपोर्ट

सरायपाली । विकास खण्ड मुख्यालय से लगभग 20 कि. मी. की दूरी पर वनांचल क्षेत्र में स्थित आदिवासी बाहुल्य ग्राम आंवलाचक्का में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के किसानों की पावन पर्व हरियाली (हरेली) पारम्परिक व सांस्कृतिक त्यौहार के सुअवसर पर ग्राम के प्रमुख देवस्थान (देवालय) पर श्रवण माह अमावस्या के दिन हरियाली पर्व किसानों व ग्रामवासियों की अच्छी फसल एवं अच्छी बारिश की खुशहाली की मंगल कामनाओं के लिए
पूरे ग्रामवासियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना किया जाता है, जहाँ पर साफ-सफाई (स्वच्छता अभियान) कर परम्परागत रूप से मनाने वाले हरियाली (हरेली) त्यौहार की तैयारी किया गया | स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच मोहरसाय यादव, उपसरपंच सुरोतीलाल लकड़ा, ग्राम प्रमुख अहिबरन सिदार, गोरेलाल सिदार, कार्तिकराम सिदार, ग्राम बैगा जलिंधर सिदार, बिशीकेशन पटेल पंच, बुंदराम सिदार, गणेशराम रात्रे, हिरत सिदार, तिरीथ सिदार, भोजराम चौहान, प्रेमसाय रात्रे, घासीराम सिदार, कैलान यादव सहित ग्रामीण जन स्वच्छता अभियान में योगदान दिया |