Home Uncategorized हड्डियों का छूमंतर: पारिजात पौधे का जादुई टॉनिक करे दर्द को दूर”

हड्डियों का छूमंतर: पारिजात पौधे का जादुई टॉनिक करे दर्द को दूर”

6
0

पारिजात का फूल गठिया दर्द, साइटिका, पुरानी पीठ दर्द और अन्य जोड़ों के दर्द के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों में से एक है। यह पौधा भारत में हर जगह पाया जाता है। गठिया के दर्द को कम करने और पीठ दर्द को कम करने के लिए आप पारिजात की चाय बनाकर पी सकते हैं।

पारिजात की चाय ऐसे बनाएं

3-4 पारिजात की पत्तियां लेकर धो लें। इसे 1 गिलास पानी में डालकर आधा होने तक उबालें। इसे छान लें और इसका सेवन करें। ये स्वाद में भी बेहतर है और सेहत को कई लाभ देती है।

कितने कप चाय पिएं 

आप अपने दर्द के अनुसार दिनभर में 1-2 गिलास चाय पी सकते हैं। यह धीरे-धीरे लेकिन प्रभावी ढंग से काम करती है।

वात से जुड़े विकार भी होंगे खत्म 

यह वात विकार जैसे गठिया, साइटिका, पीठ दर्द और अन्य जोड़ों के दर्द के लिए सबसे बढ़िया उपाय है।

जोड़ों के दर्द के लिए अन्य उपाय

जोड़ों के दर्द को ठीक करने के लिए जरूरी आप एक्सरसाइज, बेहतर पोस्चर, मूवमेंट और डाइट पर भी ध्यान दें।

डेस्क जॉब वाले जरूर पिएं ये चाय

डेस्क जॉब वाले लोगों, कंप्यूटर पर काम करने वालों को अक्सर बैठने की स्थिति के कारण रुक-रुक कर पीठ दर्द होता है, वे भी पीठ दर्द को कम करने के लिए पारिजात चाय का सेवन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here