Home देश निर्यात में वृद्धि के लिए अपार संभावनाएं मौजूद : प्रधानमंत्री

निर्यात में वृद्धि के लिए अपार संभावनाएं मौजूद : प्रधानमंत्री

206
0

नई दिल्ली। अपने किस्म की प्रथम पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेशों में भारतीय मिशनों के प्रमुखों और व्यापार एवं वाणिज्य क्षेत्र के हितधारकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत की। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री और विदेश मंत्री भी इस विचार-विमर्श के दौरान मौजूद थे। इस अवसर पर बीस से ज्यादा विभागों के सचिव, राज्य सरकारों के अधिकारी, निर्यात संवर्द्धन परिषदों और वाणिज्य मंडलों के सदस्य भी उपस्थित थे।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आज़ादी के अमृत महोत्सव का समय है । स्वाधीनता का 75वां उत्सव मनाने के साथ, यह भारत के भविष्य के लिए स्पष्ट दृष्टि और योजना का निर्माण करने का अवसर भी है। इसमें निर्यात से संबंधित हमारी महत्वाकांक्षाएं और सभी हितधारक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भौतिक, प्रौद्योगिकीय और वित्तीय संपर्क के कारण आज का विश्व दिनोंदिन सिकुड़ता जा रहा है। ऐसे वातावरण में, हमारे निर्यातों के विस्तार के लिए दुनिया भर में नई संभावनाओं का सृजन किया जा रहा है। उन्होंने हितधारकों की पहल के लिए उनकी सराहना की और निर्यात के संबंध में हमारे महत्वाकांक्षी लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए उन सभी द्वारा प्रदर्शित किए गए उत्साह, आशावाद और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने याद दिलाया कि अतीत में वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का अधिकतम अंश होने के प्रमुख कारणों में से एक इसका मज़बूत व्यापार और निर्यात था। उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था में पुराना अंश पुन: प्राप्त करने की दिशा में निर्यातों को सशक्त बनाने के महत्व पर ज़ोर दिया।